एनटीपीसी लारा में 53वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख अखिलेश सिंह द्वारा सुरक्षा ध्वज फहराया गया। उपस्थित कर्मचारिगण, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल जवानो, संविदा श्रमिकों को संबोधित करते हुए अखिलेश सिंह ने सुरक्षा प्रथम सुरक्षा हरदम कहावत को साकार करने के लिए सभी को आग्रह किया। सुरक्षा से जरा सी भी चूक जानलेवा हो सकता है, अतः किसी भी परिस्थिति में सुरक्षा के साथ बिना सम्झौता करते हुए सुरक्षित कार्य करना है। कर्मचारियों, बचों, गृहिनियों एवं सहयोगियों को सुरक्षा के प्रती जागरूक करने के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को इस अवसर पर परियोजना प्रमुख एवं अन्य महाप्रबंधकगण के हाथों पुरस्कृत किया गया। जीवन में सुरक्षा के महत्व को सरलता से समझाने के लिए संविदा श्रमिकों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सुरक्षा विभाग, एनटीपीसी लारा द्वारा साल भर कई कार्यक्रम चलाया जा रहा है, ताकि कर्मचारियों एवं संविदा श्रमिकों में सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सकें।

इस अवसर पर एनटीपीसी लारा की महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण, कर्मचारीगण, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की जवानों एवं बड़ी संक्षा में संविदा श्रमिक उपस्थित थे।

You missed