सारंगढ़। कोविड के दौरान लगे लॉक डाउन में सारंगढ़ जनपद के अंतर्गत आने वाले 26 ग्राम पंचायतों में आपदा मोचन निधि की एक करोड़ 71 लाख 93 हज़ार रुपय की गड़बड़ी की आशंका जताते हुए पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता कामदा जोल्हे ने कलेक्टर को पत्र देकर जांच की मांग की है।
कामदा जोल्हे ने गड़बड़ी की आशंका जताते हुए कलेक्टर को दिए गये पत्र में कहा है कि रायगढ़ कलेक्टर ने एसडीआरएफ मद से कोविड संक्रमण के दौरान प्रवासी मजदूरों को क्वारेंटाइन करने सेंटर संचालन के लिए सारंगढ़ जनपद पंचायत के माध्यम से 26 ग्राम पंचायतों को एक करोड़ 71 लाख 93 हज़ार रुपए की राशि प्रदान की गई थी। उक्त राशि ग्राम पंचायतों को किस मापदण्ड पर दी गई थी और राशि स्वीकृति के पूर्व क्या मापदण्ड की जांच की गई थी या भुगतान लंबित होने का ग्राम पंचायतों से कोई पत्र व्यवहार किया गया था? वही शासन से क्वारेंटाइन सेंटर संचालन के लिए राशि उपलब्ध करवाई गई थी तो क्या पंचायतों में राशि के भुगतान के लिए पंचायत लेखा नियम व क्रय नियम का पालन किया गया है। ? कामदा जोल्हे ने उक्त बिंदुओं के आधार पर उच्च स्तरीय जांच टीम बना कर जांच करवाने की मांग कलेक्टर से की है।


