घरघोड़ा । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायकेरा में 25 जनवरी को युवा जागरूक मतदाता दिवस मनाया गया।कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले कार्यक्रम अधिकारी रामकुमार पटेल के संयोजन में किया गया। इस अवसर पर संस्था के छात्र – छात्राओं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा रैली निकाल कर संकल्प लिया कि भारत एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश में मतदान अवश्य करेंगे एवं दूसरों को भी निष्पक्ष मतदान करने की प्रेरणा देंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्राचार्य एस0 के0कर्ण ने शिक्षकों छात्र – छात्राओं ; नगर के गणमान्य नागरिकों ; कार्यालयीन कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ; हमें राष्ट्र के प्रति युवाओं को जागरूक करना होगा ताकि आगामी मतदान में युवाओं की शत – प्रतिशत भागीदारी हो एवं हमारा प्रजातांत्रिक उद्देश्य पूर्ण हो सके।इस अवसर पर माध्यमिक शाला रायकेरा के प्रधानपाठक लोचन पटेल, देवराम निराला, श्रीमती अलमा सोरेंग, श्रीमती दिव्या माधुरी तिग्गा, कुमारी तनुजा यादव, श्रीमती सरस्वती पैकरा, देवधर सिंह, गोकुल नायक , उत्तम नगेसिया , दिनेश्वर प्रसाद कुर्रे, सुशील चौबे, मुरली साहू, रमन गुप्ता, हितेश्वर निषाद, ललित सिदार उपस्थित थे।इस अवसर पर मतदान से सम्बन्धित पोस्टर बैनर लगाकर नारे भी लगाए गए।सभा को संस्था के शिक्षक – शिक्षिकाओं ने सम्बोधित करते हुए मतदान से लाभ एवं शत – प्रतिशत मतदान करने की युवा छात्र – छात्राओं से अपील की एवं मतदान की प्रक्रिया से उन्हें अवगत कराया गया।