रायगढ़। सड़क हादसे में भाजपा नेता व पूर्व अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय बाल बाल बचे। आपको बता दे कि नंदकुमार साय वरिष्ठ आदिवासी भाजपा नेता है और रायगढ़ के पूर्व सांसद के साथ ही पूर्व अनुसूचित आयोग अध्यक्ष रह चुके है। नंदकुमार साय रायपुर से अपने घर जशपुर की ओर जा रहे थे इसी दौरान खरसिया के पास उनकी गाड़ी से बाइक टकरा गई। हालांकि इस मामले में किसी को कोई चोट नही आई है सिर्फ गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। वही भाजपा नेता ने इसे स्थानीय पुलिस की लापरवाही बताया। वही खरसिया थामे में श्री साय ने घटना की जानकारी दी और जशपुर के लिए रवाना हुए। श्री साय ने कहा कि एक तो सड़के ही काफी खराब है जिससे जान जोखिम में डाल कर सफर करना पड़ता है। वही दूसरी ओर साथ मे पायलट गाड़ी होती तो शायद इस तरह की दुर्घटना नही होती। कुछ जिलों में उन्हें पायलट वाहन उपलब्ध कराया जाता है लेकिन कुछ जिलों में साथ मे वाहन नही होती है।।

