रायगढ़ । आत्मानंद हिंदी मीडियम स्छूल की कक्षा नवम उतीर्ण 25 छात्राओं को आज गरिमामयी वातावरण में राज्य सरकार की सरस्वती सायकिल योजनांतर्गत शाला विकास समिति की अध्यक्ष वार्ड पार्षद व एम आई सी सदस्य अनुपमा साझा यादव के कर कमलों से साइकिल का वितरण हुआ।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के भरोसे की सरकार में माननीय भूपेश बघेल ने विद्यार्थियों की शिक्षा को लेकर अनेकानेक रचनात्मक कदम उठाए है जिसमे आत्मानंद स्कूल काफी लोकप्रिय एवम चर्चा में है जहां छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा अध्ययन हेतु शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से निशुल्क शिक्षा के साथ साथ निशुल्क अध्यापन सामग्री कॉपी पुस्तकें निशुल्क गणवेश आदि का दिया जाना अपने आप मे रचनात्मक अभियान है ।
आज इस कार्यक्रम मे विद्यालय के प्रचार्य माननीय बिहार सर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव व विद्यालय के समस्त गुरुजन व कर्मचारीगण उपस्थित थे।