रायगढ़l विधान सभा चुनाव मे जीत मिलने के बाद नवनिर्वाचित विधायक ओ पी चौधरी अपने किये वायदो पर अमल करना शुरू कर दिया है l शुरू से ही शिक्षा को महत्व देने वाले श्री चौधरी ने शनिवार को केएमटी कॉलेज के सामने स्थित शासकीय पुस्तकालय का निरीक्षण किया इस दौरान लायब्रेरी मे अध्ययनरत छात्र छात्राओं से भी फीड बैक लिया l उन्होंने कहा कि जल्द ही सर्वसुविधा युक्त लायब्रेरी का निर्माण किया जाएगा l
विधायक ओम प्रकाश चौधरी ने शासकीय ग्रंथालय का निरीक्षण कियाl लायब्रेरी मे मौजूदा सुविधाएं और उपलब्ध पुस्तकों कि जानकारी ली इसके साथ ही पुस्तकालय मे अध्ययनरत छात्र छात्राओं से भी बातचीत कर किस प्रकार कि सुविधाएं और बढ़ाई जाय इस सबंध मे भी सुझाव मांगा l छात्रों ने पुस्तकों की कमी होने व कैंटीन खोलवाने की मांग की l इस पर ओ पी चौधरी ने बताया कि जल्द ही पृथक से सर्वसुविधायुक्त लायब्रेरी का निर्माण होगा इसके लिए कलेक्टर से चर्चा कर पहल शुरू कर दी गयी है वही इस ग्रंथालय मे भी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी l पुस्तकों कि कमी पर उन्होंने कहा कि एक रजिस्टर रखा जावेगा जिसमे जो पुस्तक चाहिए उसे लिख दे ताकि जरुरत कि किताब मंगाई जा सके l इस दौरान सहयोग कोचिंग के संचालक अबरार हुसैन भी उपस्थित थे l
