विधानसभा चुनाव होने के बाद अब मुख्यमंत्री को लेकर अटकलो का बाजार गर्म हैl वही भाजपा विधायक दल की आज दोपहर 2 बजे बैठक होनी है जिसको लेकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लेकर दिल्ली तक काफी हलचल मची हुई हैl पार्टी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, दुष्यंत गौतम और सर्वानंद सोनेवाल बैठक मे मौजूद रहेंगेl हालंकि मुख्यमंत्री पद के लिए नामो की लम्बी फेहरिस्त है जिसमे प्रमुख रूप से डॉ रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, विधायक विष्णु देव साय, राम विचार नेताम, ओपी चौधरी, रेणुका सिंह, गोमती साय सहित कई नाम पर चर्चा हो रही है लेकिन संभावना इस बात की है कि पार्टी इस बार आदिवासी चेहरे को आगे कर सकती है। ऐसे में विष्णु देव साय और राम विचार नेताम में से कोई एक मुख्यमंत्री बन सकता है। बताया जा रहा है कि पर्यवेक्षक किसी एक नाम पर सहमति बना कर रिपोर्ट दिल्ली मे देंगे जिसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा व प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम मुहर लगाएंगे l
चर्चा इस बात की भी है कि जातिगत समीकरण को देखते हुए दो डिप्टी सीएम भी बनाये जा सकते है l मुख्यमंत्री जहां आदिवासी वर्ग से होगा तो वही डिप्टी सीएम पिछड़ा व दलित वर्ग से हो सकता है l आगामी लोक सभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुए पार्टी हाई कमान निर्णय लेगा l वही क्यास इस बात के भी लगाए जा रहे है कि बीजेपी इस बार छत्तीसगढ़ में विधानसभा अध्यक्ष किसी महिला को बना सकती है। ऐसे में रेणुका सिंह, लता उसेंडी और गोमती साय के बीच में से कोई चेहरा विधानसभा अध्यक्ष हो सकता है।
