रायगढ़ । जिले का एकमात्र शहरी सहकारी बैंक , नागरिक सहकारी बैंक , रायगढ़ अध्यक्ष संतोष अग्रवाल के मार्गदर्शन में निरंतर प्रगति के सोपान पर अग्रसर है । शहर के हृदय स्थल गांधी चौक पर स्थित यह बैंक पिछले दो दशकों से भी अधिक समय से लोगों को अपनी सेवा दे रहा है । आज दिनांक 19 जनवरी को बैंक ने अपना नया कैलेंडर लॉन्च किया जिसका विमोचन रायगढ़ विधायक और प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के कर कमलों से हुआ । इस अवसर पर जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल , एस डी एम गगन शर्मा, बैंक के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, बैंक के निदेशक मंडल के सदस्य मुक्तिनाथ प्रसाद बबुआ, सुरेंद्र पांडेय बैंक के प्रबंधक केशव पटेल, उप प्रबंधक मोहम्मद यूनुस , कैशियर हेमंत श्रीवास एवं अन्य बैंक कर्मचारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में मंत्री ओपी चौधरी ने बैंक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । श्री चौधरी ने अपने अति व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर कैलेंडर का विमोचन किया , इसके लिए बैंक के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल और बैंक स्टॉफ ने मंत्री के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया ।