बिलासपुर l रामलला के दर्शन हेतु अयोध्या जाने वाले दर्शनार्थियों की विशेष सुविधा हेतु आस्था स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कल दिनांक 18 फरवरी 2024 को बिलासपुर से अयोध्या धाम के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन दोपहर 03 बजे रवाना होगी।
इस गाड़ी में बिलासपुर स्टेशन से 1241 तथा पेण्ड्रा रोड़ स्टेशन से 103 दर्शनार्थी सवार होंगे। दोनों स्टेशन में रेलवे प्रशासन व आईआरसीटीसी द्वारा विशेष व्यवस्था कर सभी दर्शनार्थियों को टिकट प्रदान किया जाएगा। टिकट प्राप्ति के लिए आधार कार्ड साथ में रखना अनिवार्य है। अतः अपना आधार कार्ड अवश्य लेकर आएं। टिकट प्राप्ति के पश्चात सुरक्षित सभी को प्लेटफार्म में प्रवेश दिया जाएगा तथा गाड़ी में उनके टिकट आरक्षण के अनुसार सम्बंधित कोच तक पहुंचाया जाएगा।
दर्शनार्थियों की सुरक्षा की विशेष व्यवस्था के तहत कल दिनांक 18 फरवरी को गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर 05 से रवाना की जाएगी। इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले यात्रियों से आग्रह है कि वे तदानुसार प्लेटफार्म नंबर 05 से अपनी यात्रा प्रारंभ करें।