छत्तीसगढ़ में एक बार फिर हाथी की मौत का मामला सामने आया है l इस बार बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में एक हाथी की मौत हुई है l बताया जा रहा हैं कि वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर में बीते एक माह से 34 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। 34 हाथियों के दल में से एक हाथी की मौत हुई हैं । हाथी की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गयी हैं l वन अमला मौक़े पर पंहुच कर मामले की जांच में जुट गया हैं l हालांकि हाथी की मौत किन कारणों से हुई हैं इसका खुलासा नहीं हो पाया है l