लोक सभा चुनाव का बिगुल बज चूका हैं l सभी राजनितिक दल चुनाव की तैयारी में जुट गये है l बात करें रायगढ़ लोक सभा की तो रायगढ़ संसदीय क्षेत्र में 8 विधानसभा है, जिसमें चार विधान सभा रायगढ़ जिले में तो तीन विधानसभा जशपुर व एक विधान सभा सारंगढ़ है l छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद से ही याने कि विगत 20 सालो से लगातार इस संसदीय क्षेत्र में भाजपा का कब्जा रहा है l रायगढ़ लोक सभा वर्तमान चुनाव में प्रदेश की सबसे हॉट सीट है चुंकि इसी संसदीय क्षेत्र से सूबे के मुखिया विष्णु देव साय है तो वहीं वित्त मंत्री ओ पी चौधरी रायगढ़ विधायक है l इस लिहाज से दोनों नेताओं की साख जुडी हुई है l
हालांकि विधान सभा के परिणाम देखे तो चार विधान सभा में कांग्रेस और चार विधान सभा में भाजपा को जीत मिली थी, इस लिहाज से दोनों ही दल बराबरी में है लेकिन पूर्व के परिणामो पर भी नज़र डाले तो लोक सभा में भाजपा का पलड़ा ही हमेशा भारी रहा है l वहीं वर्तमान लोक सभा चुनाव में भी जहाँ पीएम मोदी का चेहरा और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सरल व मिलनसार स्वभाव व मोदी की गारंटी को तीन माह में ही पूरा करने का लाभ और समय पर प्रत्याशी की घोषणा करने का फायदा भाजपा को मिलता नज़र आ रहा हैं तो वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओ पी चौधरी के चुनाव जीतते ही आम जनता के साथ साथ भाजपा कार्यकर्ताओ से दुरी बना कर रखना भाजपा को महंगा पड़ सकता है l दूसरी ओर बात करें कांग्रेस की तो विधान सभा चुनाव के बाद से ही कांग्रेस चारो खाने चित दिखाई दे रही है l पांच साल सरकार में रहने के दौरान कांग्रेस के विधायक व मंत्री भी हमेशा आम कार्यकर्ताओ से दुरी बनाये रखे l अब कार्यकर्ता उनके कहने पर काम करने को तैयार नहीं दिख रहे l वहीं स्वेच्छानुदान की राशि का बंदरबांट सहित अन्य कई मुद्दे है लेकिन सत्ता की आदि रही कांग्रेस विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पा रही हैं l कांग्रेस प्रत्याशी चयन में भी भाजपा से पिछड़ गयी हैं l भाजपा जहाँ अपना कब्जा बरकरार रखने का प्रयास कर रही है तो वहीं कांग्रेस इस सीट को भाजपा से छीनने की जुगत में लगी है, अब देखना यह हैं कि दोनों ही प्रमुख दल चुनावी वैतरणी को पार लगाने क्या रणनीति अपनाते है l