जिला दण्डाधिकारी धर्मेश साहू, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा , अनुविभागीय दंडाधिकारी  वासु जैन  के द्वारा सारंगढ़ में स्थित उप जेल का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान जेल की सुरक्षा व्यवस्था में मेनगेट, जेल कार्यालय, जेल अस्पताल, जेल रसोईघर एवं बंदियो के बैरक का लगभग 1 घंटे तक सघन निरीक्षण किया गया। जिसमें बंदियों के द्वारा पानी की समस्या एवं पेशी के दौरान गवाह देने वालों के नहीं आने के बारे में बताया गया। इस संबंध में  कलेक्टर  एवं पुलिस अधीक्षक  के द्वारा उक्त समस्याओं के समाधान हेतु पूर्ण आश्वासन दिया गया।  कलेक्टर द्वारा जेल की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने जेल में सीसीटीवी कैमरा एवं पर्याप्त बल मांग करने हेतु निर्देशित किया गया । जेल में सभी बंदियों के बैरक में जाकर कलेक्टर महोदय एवं पुलिस अधीक्षक ने बंदियों से घर से आने वाले परिजनों एवं जेल में किसी प्रकार के मारपीट अथवा प्रताड़ना, लेनदेन, भोजन व्यवस्था , के सम्बंध में जानकारी ली । सभी बंदियों ने किसी भी प्रकार के प्रताड़ना आदि होने के बारे किसी प्रकर की शिकायत नही होना बताया । बंदियों के शिकायत एवं सुझाव हेतु शिकायत पेटी रखने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल के प्रभारी जेल अधीक्षक डॉ आर एल सिदार, जेल चिकित्सक  दीनदयाल साहू, जेल फार्मासिस्ट  जयप्रकाश पटेल, प्रभारी सहायक जेल अधीक्षक  श्याम लाल जांगड़े, मुख्य प्रहरी  श्रवण कुमार पैकरा एवं अन्य प्रहरीगण उपस्थित रहे

You missed