सेल्फी लेने के शौक में नहर में उतरा बालक तेज बहाव में बह गया l उक्त दर्दनाक हादसा धमतरी क्षेत्र का है l मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम को 14 वर्षीय बालक यश मालू अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ रुद्री डेम में घूमने गया था l इस दौरान वे रुद्री नहर के पानी में सेल्फी लेने घुसे थे l पानी में सेल्फी लेने के नहर में तेज बहाव में वे बहने लगे जिसमें किसी तरह तीन बालक सुरक्षित बाहर निकल गये परन्तु यश तेज बहाव में था बह गया l घटना की जानकारी मिलने पर बालक के परिजनो सहीत गोताखोर की टीम मौक़े पर पंहुच कर उसकी तलाश में जुट गयी थी लेकिन अंधेरा होने की वजह से बालक की तलाश बंद कर दी गयी थी l वहीं आज सुबह से पुनः तलाश शुरू की गयी है l

You missed