अवैध कोयला खदान धसकने से उसमें कोयला खनन कर रहे दो लोगों की मौत हो गयी l यह घटना अंबिकापुर क्षेत्र की है l मिली जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर के उदयपुर क्षेत्र में सानी बर्रा सुखरी भंडार के जंगल मे बांदा डोडा मे 15 वर्षीय बुध लाल व तिरंगा सहित एक अन्य नाबालिग बालक कोयला खनन कर रहा था, इसी दौरान अवैध कोयला खदान धसकने से बुध लाल व तिरंगा मलबे में दब गये जिससे मौक़े पर ही उनकी मौत हो गयी l वहीं उनके साथ काम कर रहा एक अन्य नाबालिक पानी लेने गया थाl पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है l

You missed