डीआरजी एवं बी एस एफ की लगातार कार्रवाई के बावजूद बस्तर क्षेत्र में नक्सली उत्पात मचा रहे है l बीती रात नक्सलीयों ने नारायणपुर में भाजपा नेता पंचम दास की हत्या कर दी l वहीं आज कांग्रेस नेताओं को भी जान से मारने की धमकी दी गयी हैl साथ ही चुनाव का बहिष्कार करने की भी अपील उनकी तरफ से की गयी है l शहर के अंदर कुम्हारपारा में मिले नक्सली बैनर-पोस्टर में कांग्रेसी नेता अमित भद्र और सरपंच बिसेल नाग को मौत की सजा देने का फरमान जारी किया गया है l वहीं लोकसभा चुनाव के बहिष्कार को लेकर नक्सलियों ने बैनर भी लगाया है l