सोमवार को रायगढ़ एनएसयूआई द्वारा छात्र पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी आकाश चौधरी जी ने एनएसयूआई के द्वारा छात्र पंचायत की शुरुवात रायगढ़ शहर से किया गया
जिसमे उन्होंने कांग्रेस की पांच न्याय को छात्रों और युवाओं तक पहुंचाने का निर्देश अपने कार्यकर्ताओ को दिया श्री चौधरी ने एन एस यू आई के कार्यकर्ताओ /पदाधिकारी से कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत लगा कर चुनाव मे काम करने को कहा
और कांग्रेस की न्याय गारंटी को घर घर पहुंचाने को कहा
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से रायगढ़ शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला जी, युवा कांग्रेस प्रदेशमहासचिव राकेश पाण्डेय, कांग्रेस के प्रवक्ता संजय देवांगन नगर पंचायत घरघोड़ा उपाध्यक्ष उस्मान बेग,एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आरिफ हुसैन, सौरभ अग्रवाल, अनुराग गुप्ता, सत्पुरुष, लीलाधर साहू, शाकिब, करण, अख़लाक़, गौरव साओ, लोकेश, नताशा, पूजा, आदिल, उबैद, दीपक, सुशांत व अन्य एन.एस.यू.आई
के पदाधिकारी उपस्थित थे…..
