सुजीत बहिदार की रिपोर्ट
सारंगढ l मंत्रियो से जान पहचान होने का झांसा देते हुए शासकीय विभागों में ट्रांसफर करवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है l उक्त वाक्या सारंगढ़ के सिटी कोतवाली क्षेत्र का है l

सारंगढ़ थानातर्गत ग्राम चंदाई निवासी हेमेंद्र वारे पिता स्व गणेश राम वारे (37 वर्ष ) ने थाने में लिखित आवेदन देते हुए बताया था कि कुर्रहा निवासी अश्वनी चौरगे उर्फ़ पालू बड़े बड़े मंत्रियो से जान पहचान होने का झांसा देकर हेमेंद्र सहित अन्य दो साथियो को बस्तर से अन्य मैदानी जिलों में ट्रांसफर करने के नाम से नगद व अकाउंट के माध्यम से तक़रीबन पांच लाख लेकर धोखाधड़ी किया है l हेमेंद्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी अश्वनी चौरगे के विरुद्ध धोखाधड़ी करने के जुर्म में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया था l वहीं जांच में आरोप सही पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से अश्वनी को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है l इस कार्रवाई में निरीक्षक कामिल हक, साउनि सुनीता अजगल्ले व आरक्षक पुरुषोत्तम राठौर, विक्रम सिंह सिदार, चंद्रशेखर सोनवानी, योगेश कुर्रे व गोपी सिदार की मुख्य भूमिका रही l