कांग्रेस द्वारा प्रदेश में बढ़ते अपराध और बिगड़ती क़ानून व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ सदन से सड़क तक मोर्चा खोल दिया है, तो वहीं बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए सोशल मीडिया X पर एक पोस्टर जारी किया है l भाजपा द्वारा जारी कार्टून पोस्टर में कांग्रेस शासन और भाजपा शासन का फर्क समझाया गया है l बीजेपी ने X पर ट्वीट करते हुए लिखा, फर्क साफ है.विष्णु के सुशासन में अपराधियों का हो रहा सफायाl
वहीं पोस्टर में जहां सीएम विष्णु देव साय को अपराधियों की गर्दन मरोड़ते हुए बताया गया है तो कांग्रेस सरकार के समय अपराधियों को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उठाये हुए दिखाया है l अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस इसका किस तरह जवाब देती है l

