सरकार के सुशासन तिहार के तहत इस समय प्रदेशभर में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में अलग- अलग और कई रोचक समस्याओं के साथ लोग उसके निराकरण के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसा ही एक अलग और रोचक मामला तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के जरौंधा में आयोजित समाधान शिविर में सामने आया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यहां शिविर में कोड़ापुरी के ग्रामीणों ने बकायदा आवेदन देकर गांव में शराब दुकान खोलने की मांग की है । शराब दुकान खोलने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से बताया कि, गांव में शराब दुकान नहीं होने के कारण कुछ लोग महुआ से शराब बनाकर अवैध बिक्री कर रहे हैं। जिसको पीने के बाद लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। बच्चे, महिलाएं इससे प्रताड़ित हो रही हैं। ऐसे में इस समस्या के निराकरण के लिए संख्या के आधार पर गांव में शासकीय शराब दुकान खोला जाना चाहिए। इधर ग्रामीणों के इस मांग से शिविर में मौजूद विधायक धर्मजीत सिंह भी हैरान रह गए। उन्होंने मंच से कहा कि, उनके राजनीतिक करियर में पहली बार है, जब ग्रामीण इस तरह गांव में शराब दुकान खोलने की मांग कर रहे हैं, आवेदन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि, सुशासन तिहार के तहत सरकार समस्याओं के निराकरण का काम कर रही है। ऐसे में ग्रामीणों के इस समस्या का निराकरण भी किया जाएगा। विधायक ने आबकारी विभाग से प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए विभाग को निर्देशित कर ग्रामीणों के आवेदन का निराकरण करने का आश्वाशन दिया है।

