छत्तीसगढ़ में घुसपैठियों पर सियासत शुरू हो गयी है l भाजपा ने x पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है l बीजेपी ने कार्टून पोस्टर में भूपेश कार्यकाल में कांग्रेस का कुशासन चलना बताया औऱ X में पोस्ट करते हुए BJP ने लिखा कि
फर्क साफ है !
भूपेश के कुशासन में बांग्लादेशियों को मिली पनाह और विष्णु के सुशासन में उन्हें मिली सजा।
अवैध रूप से हमारे छत्तीसगढ़ में रहने वालों सामने आ जाओ वरना जेल का रास्ता देखना पड़ेगा।