रायगढ़ l जिले के ग्राम धनागर में खाद की कमी से परेशान किसानों ने रायगढ़ खरसिया मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। किसान समय पर खाद नहीं मिलने से नाराज थे। क्षेत्रीय विधायक उमेश पटेल को जब मामले की जानकारी मिली तो वह भी मौके पर पहुंचे और किसानों के साथ धरने पर बैठ गए। अधिकारियों के द्वारा तुरंत खाद की आपूर्ति किए जाने के आश्वासन के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ।
धनगर में आज किसानों को डीएपी के वितरण के लिए बुलाया गया था। सहकारी समिति धनागर में 8 सौ से अधिक किसान डीएपी लेने के लिए पहुंचे लेकिन वहां पर डीएपी की मात्रा काफी कम थी। ऐसे में किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। नाराज किसानों ने चक्का जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए। चक्का जाम से धनागर मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो गया l किसानों का कहना था कि किसानों को जितनी डीएपी की जरूरत है उसकी तुलना में डीएपी आधे से भी कम है। ऐसे में सभी किसानों को डीएपी नहीं मिल पाएगी। किसानों को कहना था कि उन्हें तुरंत डीएपी दिया जाए। वहीं चक्का जाम की जानकारी मिलने पर खरसिया विधायक उमेश पटेल भी मौके पर पंहुचे औऱ किसानो के समर्थन में धरने पर बैठ गये l उमेश पटेल ने कहा कि सरकार उत्पादन को कम करने के लिये डीएपी की कमी कर दी हैं l इधर मामले की जानकारी मिलने पर कृषि अधिकारियों सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। किसानों को तुरंत डीएपी की आपूर्ति करने का आश्वासन देकर किसी तरह शांत कराया गया। अधिकारियों का कहना था कि किसानों के मांग अनुरूप डीएपी की खेप तुरंत मंगाई जा रही है। सभी किसानों को पर्याप्त खाद वितरण किया जाएगा।
