रायगढ़ l शनिवार की सुबह तमनार क्षेत्र में यात्री बस के पलटने का मामला सामने आया हैं l मिलुपारा से रायगढ़ की ओर आ रही सितारा बस तेज रफ्तार होने की वजह से अनियंत्रित हो कर खेत में पलट गयी l इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई हैं परन्तु कुछ यात्री जख्मी हो गये हैं जिन्हे अस्पताल पंहुंचाया गया हैं l
मिली जानकारी के मुताबिक सितारा बस अनियंत्रित होकर पलट गई रोज़ाना की तरह यात्रियों को लेकर मिलुपारा से रायगढ़ की ओर जा रही थी। जैसे ही बस मिलुपारा-कोडकेल मार्ग पर ढलान क्षेत्र में पहुंची, चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और बस अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। बस में सवार यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 टीम और तमनार पुलिस मौके पर पंहुच गयी हैं