रायपुर में आयोजित हिन्दू राष्ट्रीय अधिवेशन में सीएम साय आज कार्यक्रम में हिंदू वीर के रूप में शामिल हुए l राम बालक दास महाराज ने हिन्दू राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि गौ माता को सड़कों पर देख मन विचलित होता है गौ माता को आश्रय मिलना चाहिए l धर्मांतरण पर भी उन्होंने चिंता जतायी l उन्होंने कहा कि कठोर कानून, स्वतंत्र अधिकार होने के बाद भी क्यों लव जिहाद होता है? पुलिस प्रशासन से मांग करता हूं कि लव जिहाद, गौ तस्करी पर कठोर कानून हो l
वहीं गौ माता को आश्रय दिलाने की मांग पर सीएम साय ने कहा कि कोई गाय सड़कों पर नहीं दिखना चाहिए l सवा सौ पंजीकृत गौ शाला है, 25 लाख की राशि दे रहे है,नगरीय क्षेत्रों में भी गौ शाला बनाए हैं, सभी को निर्देशित किया गया है कि एक भी गौ सड़कों पर नहीं दिखना चाहिए l वहीं धर्मांतरण पर सख्त कानून की मांग पर सीएम साय ने कहा कि धर्मांतरण के कानून लाने की मांग हो रही है, धर्मांतरण पर कानून प्रदेश में है लेकिन उसका नया ड्राफ्ट तैयार हो गया है अगले विधानसभा सत्र में धर्मांतरण पर कानून आएगा l
