रायगढ़ l औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित होते रायगढ़ में कबाड़ चोरी का गोरखधंदा भी तेजी से बढ़ रहा है l अवैध भंगार कबाड़ चोर जिले के ही कई उद्योगो में खपाते है l यदा कदा पुलिस एक दो कार्रवाई कर खुद ही अपनी पीठ थप थपा लेती है जिससे कबाड़ियों को भी खास नुकसान नहीं होता है l इसी कड़ी में पूंजीपथरा पुलिस ने मंगलवार को दो 12 चक्का ट्रक और दो माजदा वाहन से भारी मात्रा में लोहे का स्क्रैप जप्त किया है। इस मामले में भी वाहन चालकों पर जुर्म दर्ज कर अवैध कबाड़ पर कार्रवाई के नाम की खानापूर्ति कर दी गयी है l उक्त जप्त कबाड़ कहां से लाया जा रहा था औऱ कहां खपाने ले जा रहे थे? गाड़ियों का मालिक कौन है? इस बात से शायद पुलिस को कोई लेना देना नहीं है l बताया जा रहा है कि पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा के नेतृत्व में सालासर चौक गेरवानी और सामारूमा मंदिर के पास सड़क पर घेराबंदी कर यह कार्रवाई की गई। पकड़े गए वाहनों में करीब 49.44 टन लोहे का स्क्रैप भरा हुआ था, जिसकी अनुमानित कीमत 13 लाख 76 हजार रुपए आंकी गई है। वाहन जांच के दौरान चालकों के पास परिवहन संबंधी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर पूंजीपथरा पुलिस ने चारों वाहन चालक अनुज कुमार पिता राजेन्द्र पासवान निवासी पथरा थाना डूमरिया, जिला गया बिहार, मनोज कुमार कुर्रे पिता सहनी राम कुरे निवासी जोगेवरा थाना सरसिवा जिला सारंगढ बिलाईगढ, मोहम्मद बादशाह पिता मो० जहूत निवासी बृजराजनगर थाना बृजराजनगर जिला झारसुगुड़ा उडिसा, दिपु कुमार पिता दुधेश्वर मेहत्ता निवासी रिसियप थाना रिसियप जिला औरंगाबाद बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया है l