प्रदेश की राजधानी रायपुर में नशे के साथ साथ आधुनिकता की आड़ में युवाओं को आकर्षित कर होटल एवं अन्य व्यवसायी अपनी तिजोरी भरने में लगे है l वहीं अब पार्टी के नाम पर रायपुर में अश्लीलता परोसने की तैयारी चल रही है l इंस्टाग्राम पर रायपुर में NUDE PARTY का आपत्तिजनक विज्ञापन सामने आया है l इंस्टाग्राम पर @sinful_writer1 नाम के अकाउंट से जारी हुए पोस्टर में इवेंट में बिना कपड़ों के युवक युवती को आने का इनविटेशन दिया गया है l यह पार्टी आज शनिवार को ऑर्गनाइज होने वाली है l पोस्ट के अनुसार, इस न्यूड पार्टी में 18 वर्ष से अधिक उम्र के कपल्स के साथ युवतियों और महिलाओं के शामिल होने की बात लिखी गई है। बताया जा रहा है कि ऐसे आयोजनों के बहाने बड़े होटल और क्लबों में ड्रग्स और अन्य अवैध गतिविधियों का चलन भी तेजी से बढ़ रहा है l