रायपुर l शासन द्वारा आईएफएस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले किये गये है जिसमें राजेश कुमार चंदेले सीसीएफ कांकेर बनाए तथा एस वेंकटाचलम… सीसीएफ वन्य प्राणी सरगुजा, के मैचियो…. सीसीएफ परियोजना नया रायपुर, माथेश्वरण वी, सीसीएफ जैव विविधता संरक्षण नया रायपुर, bएम मर्सीबेला, सीसीएफ दुर्ग, मनोज कुमार पांडेय सीसीएफ बिलासपुर, आलोक कुमार तिवारी सीसीएफ जगदलपुर, अमिताभ बाजपेयी सीसीएफ समन्वय नया रायपुर, रमेश चंद्र दुग्गा सीसीएफ पर्यटन नया रायपुर, दिलराज प्रभाकर सीसीएफ सरगुजा, अभिषेक कुमार सिंह प्रभारी सीसीएफ वन्यजीव अचानकमार टाइगर रिजर्व, मणिवासगन एस, प्रभारी सीसीएफ रायपुर एवं स्टाइलो मंडावी, प्रभारी सीसीएफ वन्य जीव जगदलपुर होंगी l
