एनटीपीसी लारा द्वारा त्रैमासिक सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान 18 अगस्त से 17 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। इस अभियान के अंतर्गत परियोजना के आस पास ग्रामों में एवं विद्यालयों में लोगों को सरल भाषा एवं नृत्य एवं अभिनय के माध्यम से जागरुक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 18 सितंबर को यह कार्य पुसौर बाजार, चंद्रहासिनी मंदिर एवं बड़े हरदी उच्च माध्यमिक विद्यालय में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया एवं एक दुर्नीति मुक्त भारत गठन में सहभागी बनने के लिए अपील की गई। इस कार्यक्रम का आनंद सभी लोगों ने लिया और ऐसी कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक हरीशंकर पटेल ने बच्चों को संबोधित करते हुए एक ईमानदार और पारदर्शी समाज गठन के लिए हम सब को आगे आने की जरूरत है। साथ ही एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज़ अदा करना है।