विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर नेपाल के लुंबिनी में आयोजित विश्व हिंदी कविता प्रतियोगिता में रायगढ़ छ.ग. की प्रतिभाशाली कवयित्री श्रीमती सीमा सुरेश पटेल को विश्व हिंदी रत्न की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया। यह प्रतियोगिता “शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल” द्वारा हिंदी साहित्य के प्रचार-प्रसार एवं भारत-नेपाल के सांस्कृतिक संबंधों को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। सम्मान प्राप्त कर सीमा पटेल ने कहा मैं बहुत प्रसन्न हूँ यह उपलब्धि मेरी कविता के माध्यम से स्त्री संवेदना और समाज की पीड़ा को आवाज देने का एक प्रयास है। सीमा पटेल की रचनाएँ विभिन्न साहित्यिक पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं और वे लेखन में अपनी विशिष्ट पहचान बना रही हैं।