नगर निगम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कराये गये वॉल पेंटिंग में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर भी उकेरी गई है। मगर उस दीवार में आते-जाते लोगों द्वारा थूका जा रहा है। युवक कांग्रेस ने इसे सीधे तौर पर राष्ट्रपिता का अपमान करार दिया है और इस मामले में आयुक्त के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायत सौपा है।
बुधवार को युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में यूंका नेता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और नगर निगम आयुक्त के खिलाफ एक लिखित शिकायत दर्ज करायी। शिकायत में कहा गया है कि नगर पालिका निगम रायगढ़ कार्यालय में मुख्य सीढ़ी मार्ग जहां से लगातार निगम आयुक्त और जनप्रतिनिधियों का आना-जाना लगा रहता है, वहां दिवाल पर राष्ट्रपिता की चित्र बनवाई गई है, जिसपर आते जाते लोगों के द्वारा थूका जाता है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। युवक कांग्रेस का कहना है कि इसकी जानकारी भी उनके द्वारा निगम आयुक्त को बीते दिनों मौखिक तौर पर दी गई थी, साथ ही उनके व्हाट्सएप में भी इसके बारे में मैसेज भेजा था, परंतु उनके द्वारा इस विषय पर संज्ञान नही लिया गया। ऐसे में युवक कांग्रेस ने इस मामले में निगम आयुक्त के खिलाफ एक लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
