कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत जिला अध्यक्षकों की नियुक्ति के लिये ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने ऑब्जर्वर नियुक्त किये हैं l वहीं अब AICC ऑब्जर्वर के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी ऑब्जर्वर बनाया है l AICC ऑब्जर्वर के साथ PCC के तीन नेता मौजूद रहेंगे जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री, पूर्व मंत्री समेत कई विधायकों को अटैच किया गया है l अलग अलग जिलों में जाकर जिला अध्यक्षों का ऑब्जर्वर रिपोर्ट तैयार करेंगे l वहीं AICC के ऑब्जर्वर कार्यकर्ताओं से भी चर्चा करेंगे l रायगढ़ जिला शहरी व ग्रामीण अध्यक्ष के लिये AICC के ऑब्जर्वर के रूप में सीताराम लम्बा नियुक्त किये गये हैं तो वहीं पीसीसी ऑब्जर्वर के रूप में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, लखेश्वर भगत व शफी अहमद होंगे l