राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने कई आई ए एस अफसरों के प्रभार में फेर बदल किया है l इसके आलावा कुछ अधिकारियो का ट्रांसफर भी किया है l इसके अंतर्गत रायगढ़ में जिला पंचायत सी ई ओ का पद सम्हाल रहे आई ए एस अधिकारी जितेंद्र यादव को राजनांदगाव कलेक्टर नियुक्त नियुक्त किया गया है l वहीं दुर्ग के सहायक कलेक्टर रहे पठारे अभिजीत बबन होंगे रायगढ़ जिला पंचायत सी ई ओ l

