पूरा देश आज विजयादशमी का पर्व मना रहा है,और असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक भगवान राम की आराधना की जा रही है l इसी बीच बिलासपुर का लगभग 160 वर्ष पुराना हटरी चौक स्थित सीताराम हनुमान मंदिर आज आस्था का बड़ा केंद्र बना हुआ है l इस मंदिर की विशेषता यह है कि इसके पट साल में केवल दशहरे के दिन कुछ घंटों के लिए ही खुलते हैं l मान्यता है कि यहां दर्शन करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं,इसलिए इसे मनोकामना पूर्ति मंदिर भी कहा जाता है l बताया जाता है कि जहां प्रतिमाएं विराजमान हैं, वहां पहले एक विशाल नीम का वृक्ष था जिसकी जड़ों से भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान की प्रतिमाएं प्रकट हुई थीं… तब से पाण्डेय परिवार मंदिर का संचालन करते आ रहा है… आज पट खुलते ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा और श्रद्धालुओ की लंबी कतार लग गईं l भक्त अपनी अर्जी लगाकर दर्शन कर रहे हैं यह मंदिर धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक अनुशासन और परंपरा का भी प्रतीक है l

