रायगढ़ l कांग्रेस के बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल संगठन सृजन अभियान के तहत बैठक लेने रायगढ़ पंहुचे l बैठक से पूर्व विधायक लखेश्वर बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बिरनपुर घटना की जांच के बाद सीबीआई की चार्ज शीट से स्पष्ट हो गया है कि मामूली झगड़े को भाजपा ने राजनीतिक लाभ के लिये सांप्रदायिक रंग देते हुए जाति कार्ड खेला था l भाजपा ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर जो आरोप लगाया था वह झूठा था l उन्होंने कहा कि भाजपा के इस षड़यंत्र का शिकार होने से कांग्रेस को नुकसान हुआ औऱ सरकार में दुबारा नहीं आ पाये l श्री बघेल ने कहा कि दो बच्चों के बीच हुआ झगड़ा परिवार के बीच तक गया औऱ उसके बाद बीजेपी ने इसे साम्प्रदायिक रंग देते हुए जाति कार्ड खेला l तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के पंहुचने के बाद आगजनी हुई औऱ उन्होंने भड़काऊ भाषण दिया था l सीबीआई की चार्ज शीट से स्पष्ट है कि भाजपा की साजिश थी लिहाजा अब तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष औऱ वर्तमान उप मुख्यमंत्री अरुण साव को नैतिकता के आधार पर त्याग पत्र दे देना चाहिए औऱ भाजपा नेताओं को छत्तीसगढ़ की जनता से माफ़ी मांगना चाहिए l

