ग्रामीण खेत मे काम कर रहे थे, इसी दौरान पास के पेड़ पर बने मधुमक्खी के छत्ते से सैकड़ों मधुमक्खियां निकली और उन पर हमला कर दिया है ।मधुमक्खियों के डंक लगने के बाद ग्रामीणो ने भागकर खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन वे गंभीर रूप से घायल हो गए परिजनों ने उन्हें उपचार के लिये तत्काल शहर के जिला चिकित्सालय अस्पताल पंहुचाया l इस संबध में मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव जिले में बजरंग नवागाँव में
शनिवार की दोपहर को खेत में काम कर रहे ग्रामीणों की जान उस वक़्त आफत में आ गई जब पास के ही एक पेड़ बने मधुमक्खी के छत्ते से सैकड़ों मधुमक्खियां निकली और उन पर हमला कर दिया l इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे जिनमें से उपचार के दौरान नवागांव निवासी शिवकुमार यदू और सुशीला बाई की मौत हो गई l वहीं हर्ष यदू और पार्वती बाई साहू का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है l

