एक महिला व पुरुष सप्ताह भर पहले एक दूसरे से मिले औऱ इतने कम समय में ही उनके बीच इस तरह प्रेम का बीज फूटा कि दोनों साथ जीने मरने की कसम खाते हुए आज करवा चौथ के त्यौहार पर सामाजिक रीति रिवाज़ के साथ ही अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बंध गये l इन दोनों की शादी पुरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है l मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र के चिंगराजपारा अटल आवास में रहने वाले 85 वर्षीय दादू राम गंधर्व ने अपने से लगभग आधी उम्र की लड़की आरती से शादी की l दोनों ही लगभग एक सप्ताह पहले मिले थे और इस बीच दोनों के बीच प्रेम हुआ और उसके बाद दोनों ने शादी रचा ली l मोहल्ले के शिव मंदिर में दोनों ने सात फेरे लिए और भगवान को साक्षी मानकर एक-दूसरे को जीवनसाथी के रूप में स्वीकार किया l शादी में वरमाला, सिंदूर और अन्य सभी पारंपरिक रस्में पूरी की गईं l मोहल्ले के लोगों ने नाच-गाकर इस अनोखे प्रेम विवाह की खुशी मनाई l सुबह से ही दोनों को बधाई देने वालों का घर पर तांता लगा हुआ है l दोनों का ही कहना है कि दोनों को उम्र के इस पड़ाव पर जीवन साथी की जरूरत थी इसलिए दोनों ने जीवनसाथी के तौर पर एक दूसरे को चुना l दादूराम और आरती दोनों की पहले भी शादी हो चुकी थी, लेकिन दादू राम की पहली पत्नी की मृत्यु हो गई थी, वहीं आरती अपने पहले पति से 12 साल से अलग रह रही थी l दोनों ने जीवन साथी के तौर पर एक दूसरे को चुना और आज करवा चौथ पर एक दूसरे के लिए करवा चौथ के सभी नियमों का भी पालन कर रहे हैं l