रविवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक की लाश और एक गंभीर रूप से घायल युवक खून से लथपथ हालत में मिले। चौंकाने वाली बात ये रही कि इसकी जानकारी पुलिस को मौके पर मौजूद किसी ने नहीं बल्कि एंबुलेंस कर्मियों के जरिए दी गई।
बिलासपुर सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा सब्जी मंडी इलाके में रविवार सुबह करीब 6 बजे गंभीर रूप से घायल युवक को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि कुछ देर बाद 7 बजे सब्जी मंडी पहुंचे लोगों ने एक अन्य युवक का शव देखा और तत्काल डायल 112 को सूचना दी। मृत युवक के सिर और शरीर पर गहरे घाव के निशान थे। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के कुछ घंटे बाद तक मृत युवक और घायल दोनों की पहचान नहीं हो पाई थी। घायल युवक बोलने की स्थिति में नहीं था, जिससे पुलिस को शुरुआती जांच में काफी परेशानी हुई। लेकिन होश आने के बाद उसने जो बयान दिया, उसने इस पूरे मामले की परतें खोल दीं।घायल किशन यादव ने बताया कि वह अपने दोस्त शाहिल खटीक के साथ करबला से लूथरा गया था और लौटते वक्त सुबह करीब चार बजे तिफरा सब्जी मंडी पहुंचा। वहां अवैध रूप से चल रहे चखना दुकान के पास शराब बिक्री हो रही थी। दोनों ने जब एक क्वार्टर मांगा तो उनसे 250 रुपये मांगे गए, जिसे लेकर विवाद हो गया।विवाद इतना बढ़ा कि वहां मौजूद अवैध शराब बेचने वालों ने राजू चिल्हर के भाई शाहिल और उसके साथियों ने दोनों की बेरहमी से पिटाई कर दी। किशन किसी तरह बच गया लेकिन उसका दोस्त शाहिल खटीक ने वहीं दम तोड़ दिया। आरोपियों ने दोनों को सड़क किनारे फेंक दिया था। फिलहाल सिरगिट्टी पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी समेत कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी राजू चिल्हर पहले से ही एनडीपीएस मामले में जेल में बंद है जबकि उसका गिरोह बाहर से अवैध शराब का कारोबार चला रहा था। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है।तिफरा सब्जी मंडी में खुलेआम अवैध शराब बिक्री और इस तरह की हत्या ने कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है और जल्द ही इस हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है।