बिलासपुर l छठ पूजा के अवसर पर दुर्ग एवं पटना के मध्य रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा छठ स्पेशल गाड़ी 08795/ 08796 दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य एक-एक फेरे के लिये चलाई जा रही है । यह गाड़ी दुर्ग से 08795 नंम्बर के साथ दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को तथा पटना से 08796 नम्बर के साथ दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को चलेगी । इस गाड़ी में सभी श्रेणी में पर्याप्त संख्या में सीटें उपलब्ध है, यात्रीगण अपनी सुविधा अनुसार आरक्षण कर आरक्षित सीट का लाभ उठा सकते हैं।
इस स्पेशल ट्रेन में 01 एसएलआरडी , 04 सामान्य, 04 स्लीपर, 08 एसी थ्री, 02 एसी थ्री इकॉनमी, 01 एसी टू तथा जनरेटर कार सहित कुल 21 कोच की सुविधा रहेगी ।

