राजधानी रायपुर में संचालित स्पा सेंटर में रविवार रात को करीब 1 लाख रूपए से अधिक की हुई थी लूट होने का मामला सामने आया था l बताया जा रहा है कि राजेन्द्र नगर में स्पा सेंटर में दर्जन भर से अधिक की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने प्रोटेक्शन मनी की मांग करते हुए Cultural Wellness Centre गुल्लक से 20 हजार रुपये नगद निकाले औऱ एटीएम से कैश और क्रेडिट कार्ड से 50-50 हजार कुल 1 लाख 20 हजार की लूट कर फरार हो गये थे l इस मामले की सूचना पर पुलिस ने स्पा सेंटर पंहुच कर जब जांच शुरू की तो एक चौकाने वाली बात सामने आई l Cultural Wellness Centre में काम करने वाली लड़कियों की फोटो के साथ मिले अश्लील चैट l चैट में लड़कियों की अश्लील तस्वीरें और न्यू राजेंद्र नगर के होटल में रूम बुक करने को लेकर बातचीत का जिक्र था तथा स्पा सेंटर के बाहर लगे बोर्ड में लिखे गए मोबाइल नंबर से वाट्सअप चैट नंबर मैच हुआ है जिससे स्पष्ट है कि उक्त स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा था l पुलिस अब लूट के साथ साथ स्पा सेंटर के आड़ में सेक्स रैकेट के संचालन की भी जांच शुरू कर दी है l

