रायगढ़ वन मंडल में हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है,जिससे ग्रामीण और किसान परेशान हैं,शुक्रवार रात को हर्राडीही गांव में कई किसानों के फसल को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया जिसके बाद हाथियों का दल शनिवार रात जंगल से निकलकर अब जमडबरी गांव की ओर पहुंच गए हैं, जानकारी मिलने के बाद वन विभाग ने गांव में मुनादी भी कराई, ग्रामीण और हाथियों की सुरक्षा के लिए बिजली बंद करा दी गई थी, वन विभाग और हाथी मित्र दल के लोग पहुंच कर लगातार हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने में लगे हैं, लेकिन हाथी गांव के पास ही पके हुए फसल देखकर भगाने को तैयार नहीं थे ग्रामीण करीबन रात भर मस्कत करते रहे कि उनकी फसल बच जाए लेकिन 34 हाथियों के दल ने कई किसानों के फसल को रौंद डाला, जहाँ डर के साये में ग्रामीण रात बिता रहे हैं,