छत्तीसगढ़ की ज़मीन के नीचे दबे हैं करोड़ों–अरबों टन कोयले के भंडार और इन्हीं भंडारों की 14 वें चरण की वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी में बोली लगने वाली है l केंद्र सरकार ने 41 कोल ब्लॉक नीलाम करने के लिए नोटिफाई किए हैं, जिनमें से 15 खदानें छत्तीसगढ़ में हैं जो कोरबा, सरगुजा, रायगढ़ की खदानें है l 29 नवंबर को कोल ब्लॉकों की ई–ऑक्शन होना है l जिन खदानों का ऑक्शन होना है उनमें

गोरही महलोई- बिजना, गोरही महलोई- देवगांव गोरही महलोई-अमलीढोंडा, गोरही महलोई -कसडोल

रेवंती इस्ट, तेरम, विजयनगर नॉर्थ, विजयनगर साउथ

भटगांव 2, भटगांव एक्सटेंशन (बोझा), बटाटी कोलगा वेस्ट

गारे पेलमा, दुर्गापुर

कलगामार, मडवानी करतला साउथ, तौलीपाली खदान शामिल है l

एक ओर जहां खदान से सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी औऱ रोजगार के साधन भी सृजन होंगे तो वहीं इन खदानों के बीच खड़ा है जंगल, आदिवासी बस्तियों के विस्थापन और पर्यावरण का सवाल l