शिक्षिका के अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में पूरा मामला सुलझा लिया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
शुक्रवार को पीड़ित महिला के पति ने थाना छावनी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी सुबह स्नेह संपदा स्कूल जाने घर से निकली थी। कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर पत्नी के नंबर से एक कॉल आया, जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि उसने महिला का किडनैप कर लिया है और उसकी रिहाई के बदले 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। गंभीर मामले को देखते हुए एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देशन में एसीसीयू, थाना छावनी और अन्य पुलिस टीमों को तुरंत सक्रिय किया गया। तकनीकी निगरानी, कॉल डिटेल और मुखबिरों की जानकारी के आधार पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई। स्नेह संपदा स्कूल में बच्चों को लाने-ले जाने वाले ऑटो चालक इंतखाब आलम से पूछताछ की गई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह पिछले 2–3 वर्षों से शिक्षिका को स्कूल लाने-ले जाने का काम करता था और इसी दौरान उसने गरीबी व कर्ज का हवाला देकर महिला की सहानुभूति हासिल कर ली थी। महिला समय-समय पर उसकी मदद भी करती रही।आर्थिक तंगी से जूझ रहे इंतखाब ने एक साजिश रचकर शिक्षिका के पति को धमकी दी कि उसने महिला का अपहरण कर लिया है और 5 लाख रुपये नहीं देने पर उसे नुकसान पहुंचाएगा। जबकि वास्तविक रूप से महिला उसके कब्जे में नहीं थी। पुलिस की तेजी और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी को पकड़ लिया गया। उसके पास से मोबाइल फोन और घटना में उपयोग किया गया ऑटो भी जब्त किया गया। पुलिस ने महिला को सुरक्षित बरामद कर आरोपी इंतखाब आलम को गिरफ्तार कर लिया है l