तेज रफ़्तार दो कार के आमने सामने भिड़ंत होने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया l वहीं दूसरा कार चालक वाहन लेकर फरार हो गया l मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ के रायगढ़ के छातामुमुड़ा चौक के पास बीतीरात तक़रीबन 2 बजे हुए सड़क हादसे में दो कारो में आमने सामने हुई भिड़ंत हो गई l एक कार का नंबर सी जी 13 ए वाय 5074 बताया जा रहा है l इस घटना में एक कार चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया तो वहीं दूसरे कार का चालक घटना के बाद फरार हो गया l 108 वाहन की मदद से घायल युवक को अस्पताल पंहुचाया गया जहां उसका उपचार जारी है l जुट मिल पुलिस मामले की जांच में जुटी है l