रायगढ़ l जिले के तमनार ब्लाक के ग्राम धौरा भांठा में प्रस्तावित जेपीएल के कोल माइंस को लेकर ग्रामीणों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को यहां कोल ब्लॉक की पर्यावर्णिय स्वीकृति के लिये प्रस्तावित जनसुनवाई का आयोजन होना था इसके विरोध में आसपास के 14 गांव के लोग धरने पर बैठ गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वह किसी भी सूरत में इस इलाके में कोल ब्लॉक नहीं लगने देंगे। इधर जिला प्रशासन ने प्रस्तावित स्थल पर विरोध को देखते हुए अन्यत्र साप्ताहिक बाज़ार में जनसुनवाई की औपचारिकता पूरी कर दी। जैसे ही ग्रामीणों को इस बात की जानकारी मिली तो वह फिर से धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि नियमानुसार प्रस्तावित स्थल पर ही जनसुनवाई होनी है, और प्रस्तावित स्थल में सुबह से कोई अधिकारी पहुंचा ही नहीं है। नियमानुसार जनसुनवाई के दिन सुबह 11:00 से 5:00 तक ग्रामीणों को मौजूद होकर आपत्ति दर्ज करनी होती है ऐसे में भी शाम 5:00 बजे तक उपस्थिति देकर अपनी औपचारिकता उन्होंने निभाई है । ग्रामीणों का कहना है कि जब किसी भी ग्रामीण ने कोल ब्लॉक को सहमति नहीं दी है तो फिर जनसुनवाई कैसे हो सकती है?