रायगढ़। हमेशा विवादों में रहने वाले वैदिक इंटरनेशनल स्कूल का फिर एक मामला सामने आया है। इस बार स्कूल बाल दिवस पर हुये कार्यक्रम में अपनी फोटो खींचने के उद्देश्य से बच्चे मोबाईल लेकर आये थे। स्कूल प्रबंधन ने न केवल मोबाईल को जब्त करते हुए रख लिया था बल्कि वापस करने के लिए बतौर जुर्माना 2 से 5 हजार रूपए तक की राशि की मांग भी की है। ऐसे में अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी से मामले की शिकायत की है।
पटेलपाली में संचालित वैदिक इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 11 वीं के छात्रों से जबरन फाईन वसूली और मोबाईल जब्त करने का एक गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपे गये शिकायत पत्र में बताया है कि विगत 14 नवंबर को चिल्ड्रन्स डे के दिन जब कुछ छात्र मोबाईल फोन लेकर स्कूल पहुंचे, तो स्कूल प्रबंधन ने सभी मोबाईल जब्त कर लिए। इसके बाद प्रत्येक फोन लौटाने के लिए 2 हजार रुपए बतौर फाइन मांगा गया, वह भी बिना किसी रसीद के। अभिभावकों का कहना है कि फाईन का यह नियम अचानक लागू किया गया था, न कोई लिखित नोटिस, न ही किसी डायरी या सर्कुलर में प्रबंधन की ओर से इसका जिक्र किया गया है। अभिभावकों का आरोप है कि बाद में स्कूल ने एक बैनर लगाया, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लाने पर 5 हजार रुपये फाइन लिखा था। लेकिन यह बैनर दो-तीन दिनों के अंदर ही हटा दिया गया। उन्होंने बताया कि अगर अभिभावक 2 हजार रुपए बिना रसीद लिए देते हैं तो मोबाईल वापस कर दिया जाता है, लेकिन यदि वे आधिकारिक रसीद मांगते हैं- तो उनसे 5 हजार रुपए मांगे जाते हैं। कई अभिभावक पैसे दे भी चुके हैं, लेकिन किसी को रसीद नहीं मिली। मोबाइल लंबे समय तक जब्त रहने से छात्र ऑनलाईन पढ़ाई और डिजिटल असाइनमेंट नहीं कर पा रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि बच्चों में मानसिक तनाव बढ़ रहा है और पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। अभिभावकों ने डीईओ से मांग की है कि सभी ज़ब्त मोबाइल तुरंत लौटाए जाएं। बिना रसीद वसूले किये गए पैसे वापस कराए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि फाइन वसूली और प्रशासनिक गड़बड़ी की आधिकारिक जांच हो। भविष्य में ऐसे नियम लिखित आदेश के बिना लागू न किया जाए। वहीं शिकायत करने पर बच्चों या अभिभावकों पर किसी तरह का दबाव न बनाया जाए। अभिभावकों ने इसे गंभीर मामले पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। अब देखना यह है कि विभाग की ओर से क्या कार्रवाई की जाती है।
क्या कहते हैं डीईओ
बच्चों को मोबाईल लेकर स्कूल नहीं जाना चाहिए। वैदिक स्कूल में मोबाईल जब्त करने के मामले में मंैने प्रबंधन से बात की है तो उन्होंने कहा है कि अभिभावक के आने पर बिना फाईन के मोबाईल वापस कर रहे हैं। बच्चा मोबाईल लेकर स्कूल आता है इस बात को बताने के लिए अभिभावकों को बुलाया जा रहा है। बिना किसी फाईन के स्कूल प्रबंधन मोबाईल देने के लिए तैयार है।
- के. वी. राव, जिला शिक्षा अधिकारी

