रायगढ़ l नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर प्रदेश कार्यालय के अव्हान पर रायगढ़ में भी कांग्रेस ने भाजपा कार्यालय का घेराव किया l कांग्रेस कार्यालय से कार्यकर्ता रैली की शक्ल में सत्यमेव जयते के नारे लगाते हुए भाजपा कार्यालय पंहुचे l पुलिस ने बीजेपी कार्यालय के पहले बेरीकेट लगा कर कांग्रेस कार्यकर्ताओ को रोक लिया l वहीं आगे बढ़ने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ औऱ पुलिस के बेच झुमा झटकी भी हुई जिसके बाद वहीं नारेबाजी की गयी l जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी और शाखा यादव का कहना था कि भाजपा राजनीतिक द्वेष के चलते केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेतृत्व को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है।

