रायगढ़ l जिंदल यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा ने हास्टल में फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली l घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार झारखण्ड के जमशेदपुर टाटा निवासी प्रिंसी कुमारी रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा स्थित ओ पी जिंदल यूनिवर्सिटी के हास्टल में रह कर बी टेक सेकण्ड इयर की पढ़ाई कर रही थी l बिती रात को छात्रा ने हॉस्टल के अपने रूम में फांसी लगा कर ख़ुदकुशी कर ली l इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे हॉस्टल परिसर में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पंहुचे औऱ पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिये शव को घरघोड़ा अस्पताल भिजवाया l बताया जा रहा है मृतिका के कमरे से सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है जिसमें लिखा है कि सॉरी मम्मी पापा मै आप लोगों की इच्छा के अनुरूप नहीं कर पायी, आपके सेविंग अकाउंट का पैसा भी लग जा रहा है l मै पढ़ने में बहोत अच्छी नहीं हु l सॉरी मम्मी पापा आप लोगों का नाम खराब कर रही हु l
फिलहाल सुसाइड नोट व हॉस्टल में रह रहे अन्य छात्रों से पूछताछ करते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है l