रायगढ़ l जिला कांग्रेस कमेटी ने रविवार को मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में गांधी प्रतिमा के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार ने महात्मा गांधी के नाम से चल रही ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के नाम और स्वरूप में बदलाव कर महात्मा गांधी के विचारों की हत्या की है।

   केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलने को लेकर कांग्रेस विरोध कर रही है l प्रदेश कार्यालय के अव्हान पर मनरेगा के नाम बदलने के विरोध में रायगढ़ में भी जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना प्रदर्शन किया l गांधी प्रतिमा के पास धरना देकर केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की गयी l जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शाखा यादव ने कहा कि महात्मा गांधी के नाम को हटाकर योजना से जुड़े चिन्ह और स्वरूप को बदला गया है। जो एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है। धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने रोजगार गारंटी योजना को कमजोर कर गरीब और मजदूर वर्ग से उनका अधिकार छीन लिया है। पहले इस योजना में केंद्र सरकार की 90 प्रतिशत और राज्य सरकार की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी होती थी जिससे पंचायतों को अधिकार मिलते थे और मजदूरों को 15 दिनों के भीतर रोजगार उपलब्ध कराया जाता था। वर्तमान सरकार ने इस पूरी व्यवस्था को खत्म कर दिया है। जिससे ग्रामीण मजदूरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस पार्टी ने एकदिवसीय धरना सभी जिला और ब्लॉक मुख्यालयों में आयोजित किया गया है और आने वाले समय में पार्टी मजदूरों और गरीबों के अधिकारों की लड़ाई मजबूती से लड़ती रहेगी।