रायगढ़ l पिकअप और इको वाहन में आमने-सामने भिड़ंत हो जाने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। इस दुर्घटना में साप्ताहिक बाजार करके लौट रहे मृतक के तीन बच्चे घायल हो गए हैं। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ थाना क्षेत्र के ग्राम कमोसिंनडांड निवासी पौलाराम भगत (उम्र 33 वर्ष ) अपने बच्चे अर्पण भगत (9), अरूणा भगत (7), अलावा अंशु भगत (5) के साथ साप्ताहिक बाजार करने अपने ईक्को गाडी में सवार होकर रविवार की शाम को धरमजयगढ गया था । शाम करीब साढ़े 7 बजे वह बाज़ार से अपने घर वापस आ रहा था इसी दौरान मिरीगुडा यात्री प्रतिक्षालय के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकप वाहन से उनकी ईक्को कार की भिड़ंत हो गई l घायल बच्चे और उसके पिता पौलाराम भगत को सिविल अस्पताल धरमजयगढ में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान पौलाराम भगत की मौत हो गई l मृतक की पत्नी सुनीता भगत की रिपोर्ट पर धरमजयगढ़ पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।