रायगढ़ l मवेशी चराकर वापस घर आने के दौरान देर शाम जंगल में हाथी के हमले में अधेड़ ग्रामीण की हुई दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है l घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पंहुच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है l उक्त घटना धरमजयगढ वनमंडल अंतर्गत बोरो रेंज के ग्राम लौटान की बताई जा रही है l बताया जा रहा है कि ग्राम लौटान निवासी लोकनाथ यादव बुधवार की शाम को मवेशी चराने जंगल की ओर गया था l वहीं वापस लौटने के दौरान एक हाथी ने लोकनाथ पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई l घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पंहुची तथा मामले को जांच में लेते हुये आगे की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है l

