नाबालिग किशोरी की तबियत बिगड़ने पर अन्धविश्वास में डूबे परिजनों ने बजाय डॉक्टर को दिखाने झाड़ फूँक कराने बैगा को बुलवाया था l बैगा ने किशोरी को निम्बू फेंकने के बहाने पास की नर्सरी में ले जाकर धमकाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया l मामले का खुलासा होने पर परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बैगा को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है l उक्त मामला दुर्ग जिले के नंदिनी नगर थाना क्षेत्र का है l यह घटना ग्रामीण इलाके में अंधविश्वास का शिकार होने का एक और उदाहरण है।
मिली जानकारी के अनुसार 22 दिसंबर को नाबालिग लड़की की तबीयत अचानक खराब हो गई। चिंतित मां ने इलाज व झाड़-फूंक के लिए परसबोड़, बेमेतरा निवासी परमेश्वर बघेल उर्फ बाडू बैग को घर बुलाया। आरोपी ने घर आकर झाड़-फूंक की रस्म अदा की, लेकिन उसके बाद नींबू लेकर ‘फेंकने’ के बहाने पीड़िता को घर से थोड़ी दूर नर्सरी के अंदर ले गया। वहां डराकर-धमकाकर उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और चेतावनी दी कि यदि किसी को बताया तो जान से मार देगा।पीड़िता ने डर के मारे कई दिनों तक चुप रही, लेकिन मां को शक हुआ। पूछताछ पर सारा मामला सामने आ गया। 24 दिसंबर को प्रार्थिया ने थाना नंदिनी नगर में शिकायत दर्ज कराई, आरोपी के खिलाफ POCSO Act के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। विवेचना के दौरान आरोपी परमेश्वर बघेल उर्फ बाडू बैग जिला बेमेतरा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।